माँ दुर्गा की कृपा अब हरियाणा में – चार महीने में पहली बार कोरोना से कोई मौत नहीं, एक हजार से भी कम हुए मरीज

रविवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 249, फरीदाबाद में 177, हिसार में 131 तो सबसे कम कैथल में तीन व नूंह में एक संक्रमित मिला। अंबाला में 95.90 फीसद, पलवल में 95.43, करनाल में 95.30, पानीपत में 95.14 तथा सोनीपत में 95.04 फीसद रिकवरी रेट है।

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़नी शुरू हो चुकी है। करीब चार महीने बाद पहली बार हरियाणा में एक हजार से कम संक्रमित मिले। हालांकि प्रदेश में संक्रमितों का ग्राफ डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है। राहत की बात यह रही कि नवरात्र के दूसरे दिन किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे मृत्यु दर घटकर 1.09 फीसद पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 23 लाख 71 हजार 474 पर पहुंच गया है, जिसमें 22 लाख 16 हजार 63 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 5378 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.34 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 92.21 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 42 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 93 हजार 549 पर पहुंच गया है। अभी तक 1640 लोगों की मौत हुई है जिनमें 1143 पुरुष व 497 महिलाएं हैं।

इससे पहले, 6 जून का दिन ऐसा था, जिस दिन इस संक्रामक वायरस के कारण कोई मौत नहीं हुई थी। इस तरह चार महीने 12 दिन या 135 दिनों की अवधि के बाद आज प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण कोई मौत दर्ज नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग तब तक सक्रिय और सतर्क रहेगा, जब तक कोविड-19 संक्रमण का स्थायी समाधान नहीं हो जाता।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *