सपना के पति वीर साहू ने २ लोगो के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में की शिकायत

हांसी।  ये शिकायत हर्ष छिकारा व नवीन पंघाल के खिलाफ दी गई है। शिकायत में दोनों पर सोशल मीडिया पर सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगाए गए हैं।

 

जैसा की आप जानते है अभी हाल में ही सपना चौधरी माँ बानी है  तबसे उनके मां बनने के बाद उन पर हो रही छींटाकशी का मामला गरमाता जा रहा है। सपना के पति वीर साहू  तो कई बार ट्वीट पे और सोशल मीडिया पे भी सपना की पैरवी करते नज़र आ रहे है  लेकिन आज वीर साहू ने दो युवकों के खिलाफ हांसी सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है/

इतना ही नहीं बल्कि वीर साहू ने नवीन पंघाल को महम चौबीसी के चबूतरे पर आने की चुनौती भी दी थी।  तीन दिन पहले वीर साहू महम अपने समर्थको के साथ पहुंचे थे वहीं पंघाल ने भी महम में होने की जानकारी फेसबुक लाइव से दी थी।

पुलिस भी इस पूरी स्थिति से अवगत थी और भारी संख्या में महम में पुलिस तैनात कर दी गई थी। बहरहाल इस बारे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिली है, इसकी छानबीन की जा रही है।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *