पूरे हरियाणा में शुरू हो गयी ९वी और १२वी तक की क्लास वो भी सिर्फ ३ घंटो के लिए

 हिसार –  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक -५  जो  गाइड लाइन लिस्ट जारी की थी  पुरे हरियाणा के  स्कूल  उसी लिस्ट को अनुसरण  करके अपने स्कूलो  को आज से खोल रहे है आज वीरवार को पहली बार स्कूल नियमित पढ़ाई के लिए खुल रहेे हैैं। कोरोना के चलते अभी तक नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को सिर्फ परामर्श के लिए स्कूल आने की अनुमति थी, लेकिन अब उनकी सुबह नौ से दोपहर बारह बजे तक नियमित कक्षाएं लगेंगी।  इस स्कूल की टाइम टेबल में भोजनावकाश नहीं होगा।  और किसी भी कक्षा में 20 से अधिक बच्चे नहीं बैठाए जाएंंगे। छठी से आठवीं तक के बच्चों को स्कूल बुलाने पर फैसला प्रदेश सरकार बाद में लेगी।  इसके साथ ही प्राइमिरी स्कूल सबसे अंत में खुलेंगे।

लाकडाउन के बाद खुलने वाले स्कूलों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शारीरिक दूरी बनाए रखने के व्यापक प्रबंध किए हैं। सभी स्कूलों को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया गया है।

उच्च शिक्षा संस्थानों में केवल पीएचडी, साइंस और टेक्नोलाजी स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएट के विद्यार्थियों के लिए लैब कार्यों की अनुमति होगी। फेस मॉस्क के अलावा हर किसी को अपने स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य कार्यक्रमों में सिर्फ 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। ऐसे कार्यक्रमों में कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के शामिल होने पर सख्त पाबंदी रहेगी। केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन में जारी सख्त लाकडाउन को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। बंद जगहों पर 200 लोगों की क्षमता वाले हाल में आधे लोगों को जाने की इजाजत होगी। ऐसी जगहों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग करना, थर्मल स्कैनिंग और हैंडवाश और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी होगा।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *