दीपावली और छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने गरीब रथ एक्सप्रेस की सौगात दी है। ट्रेन का परिचालन 15 अक्तूबर से अमृतसर रेलवे स्टेशन तो वहीं 16 को सहरसा रेलवे स्टेशन से होगा। पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेन संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।
ट्रेन नंबर 02203/02204 गरीब रथ एक्सप्रेस सहरसा से अमृतसर वाया अंबाला और अमृतसर से सहरसा पूर्व निर्धारित समय से सप्ताह के तीन दिन चलेगी। दोनों ट्रेन का दोनों दिशाओं में परिचालन का समय और ठहराव पूर्व की तरह ही होगा। न समय में बदलाव किया गया है और न बीच रास्ते के किसी स्टेशन का। 22 कोच की गरीब रथ एक्सप्रेस में दो पावर कार, 5 एसी चेयरकार और 15 तृतीय एसी श्रेणी के कोच होंगे।
6 माह बाद ट्रैक पर दौड़ेगी गरीबरथ
मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन दोनों दिशाओं में बंद कर दिया गया था। लगभग 6 महीने बाद ट्रेन का दोबारा परिचालन किया जा रहा है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन फिलहाल 30 नवंबर तक करने का निर्णय लिया गया है।
यात्रियों को सुविधा
त्योहार के दौरान ट्रेनों में भीड़ अक्सर काफी बढ़ जाती है। प्रत्येक व्यक्ति अपने परिजनों के साथ त्योहार मनाना चाहता है। पंजाब से आने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक होती है। इसलिए यात्रियों को सुविधा देते हुए दोनों दिशाओं में गरीब रथ एक्सप्रेस के परिचालन का निर्णय लिया गया है।
– रूपेश कुमार, सीनियर डीओएम पूर्व मध्य रेलवे।