सही मायने में झूठ की फैक्टरी राहुल गांधी, सुरजेवाला भी राहुल का प्रोडक्ट: विज

अंबाला। 8400 करोड़ रुपये के जहाज खरीद प्रकरण में राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। शनिवार को भी राहुल ने ट्वीट कर निशाना साधा। कहा कि सेना के जवानों को नॉन बुलेट प्रूफ ट्रकों में भेजा जा रहा है और प्रधानमंत्री खुद के लिए जहाज खरीद रहे हैं।

इस मामले में टिप्पणी करते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पता नहीं राहुल गांधी को खबरें कौन देता है। राहुल गांधी सही मायने में तो झूठ की फैक्टरी हैं। विज ने कहा कि जितनी सुरक्षा अब सैनिकों की है उतनी कभी नहीं थी। उनके रहने की व्यवस्था हो सभी बहुत बेहतर हैं। वहीं हांसी में कार व्यापारी को जिंदा जलाने के मामले में सुरजेवाला ने तीन दिन पहले ट्वीट कर हरियाणा को जंगलराज करार दिया था लेकिन अब पुलिस ने व्यापारी को ही जिंदा पकड़ लिया। इस पर विज ने कहा कि सुरजेवाला भी राहुल गांधी का ही प्रोडक्ट है। विज ने कहा कि मैं हांसी पुलिस और एसपी को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इतने कम समय में बड़ा केस सुलझा दिया।

 

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *