बरोदा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की तलाश में जुटी भाजपा, पहलवान योगेश्वर दत्त फिर प्रबल दावेदार

पंचकूला -हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा बरोदा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की तलाश में जुट गई है। 10 अक्टूबर को सोनीपत में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि चुनाव समिति की बैठक में बरोदा प्रत्याशी को लेकर मंथन होगा। बैठक के बाद भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के गठन पर काम किया जाएगा।

हरियाणा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, रतनलाल कटारिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, संजय भाटिया व संदीप जोशी तथा संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट इस बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।

बैठक में ही भाजपा प्रत्याशी को लेकर सभी नेताओं से विचार-विमर्श होगा। फिलहाल 2019 में बरोदा से उपचुनाव लड़ चुके ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त हलके में प्रचार करने पर जुटे हुए हैं। उनके सिर पर सीएम का हाथ होने से उन्हेंं टिकट मिलने की प्रबल संभावना है। शुरूआत में यह भी मंथन हुआ था कि किसी जाट को ही चुनाव मैदान में उतारा जाए, लेकिन अब भाजपा गैर-जाट कार्ड खेलने की दिशा में बढ़ती दिख रही है।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *