गुरुग्राम के नरगिस हत्याकांड में हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, CBI को ट्रायल कोर्ट में सौंपनी होगी रिपोर्ट

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण आदेश में व्यवस्था दी है कि अगर किसी मामले में स्थानीय पुलिस ने केस में चार्जशीट पेश कर दी है और बाद में जांच सीबीआइ को दी जाती है तो उस स्थिति में सीबीआइ अपनी रिपोर्ट ट्रायल कोर्ट में सौंपेगी न की सीबीआइ अदालत में।

हाई कोर्ट के जस्टिस राजीव शर्मा पर आधारित बेंच ने इस बाबत फरवरी माह में सुरक्षित किए गए अपने फैसले को सुनाते हुए यह व्यवस्था दी। इस मामले में गुरुग्राम की एक महिला नरगिस की घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। गुरुग्राम पुलिस ने 2 दिसंबर 2010 को इस मामले में एफआइआर दर्ज की थी। इसके बाद महिला के पिता ने मृतका के पति राकेश जुनेजा व अन्य रोजी के खिलाफ शिकायत देते हुए दोनों के हत्या में शामिल होने की बात कही थी।

इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। फिर से ही रोजी फरार थी और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। रोजी की अर्जी पर डीजीपी ने इस मामले में जांच के लिए एसआइटी गठित की थी और जांच में एसआइटी ने दोनों को निर्दोष मानते हुए अनट्रेस रिपोर्ट दाखिल की थी जिसे खारिज कर दिया गया।

इस दौरान राकेश जुनेजा ने ट्रायल कोर्ट में अर्जी देकर उसे रिहा करने की मांग की, जिसे खारिज कर दिया गया। इस आदेश को जुनेजा ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी और हाई कोर्ट ने जांच सीबीआइ को सौंप दी थी और ट्रायल पर रोक लगा दी थी। सीबीआइ ने इस केस में क्लोजर रिपोर्ट तैयार की, जिसका मृतक महिला के पिता ने विरोध किया, लेकिन सीबीआइ अदालत पंचकूला ने सीबीआइ की रिपोर्ट को मंजूर कर लिया जिसे चुनौती देते हुए पिता ने हाई कोर्ट की शरण ली।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *