करनाल-फसल खरीद का सीजन चल रहा है। अनाज मंडी में खरीद प्रक्रिया जारी है। रोजाना किसान फसल लेकर आते हैं और एजेंसियों के अधिकारियों, आढ़तियों, एजेंटों व किसानों समेत अन्य लोगों का आवागमन जारी है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 को देखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों में कोविड-19 नियमों की पालना करने के निर्देश मानने पर सख्ती की हुई है। इसके बावजूद मार्केट कमेटी कार्यालय में कोविड-19 के नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। बता दें कि यहां पर पोर्टल का मैसेज चैक करवाने से लेकर मजदूरों द्वारा लिफ्टिग कार्य हो या फिर फसल खरीद की प्रक्रिया हो, यहां पर कोविड-19 के नियमों की पालना बिल्कुल नहीं हो रही है। रविवार को भी आढ़तियों समेत किसानों के अलावा एजेंसियों के कई अधिकारी मार्केट कमेटी कार्यालय में मौजूद थे, लेकिन अधिकतर लोगों के मुंह पर मास्क नहीं था। हैरान कर देने वाली बात तो यह थी कि लाइनों में लगने वाले शारीरिक दूरी को पूरी तरह से भूल चुके थे। एडीसी अशोक बसंल ने मार्केट कमेटी कार्यालय के अफसरों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा प्रबंधों के निर्देश दिए हैं।
मार्केट कमेटी कार्यालय में कोविड-19 के नियमों की अनदेखी
