हिसार में गुंडागर्दी:शहर में एक ही दिन में सरेराह हमले की तीन घटनाएं, दो को एक ही ग्रुप ने अंजाम दिया; दोनों के वीडियो वायरल

हिसार में बीते दिनों जहां एक सनकी ने दो लोगों की हथौड़े जैसी किसी चीज से हत्या कर दी थी, वहीं अब 3 वीडियो क्लिप और वायरल हुए हैं। इनमें से दो क्लिप बीती 30 सितंबर को जिंदल अस्पताल रोड पर अंजाम दी गई एक घटना के हैं तो तीसरा शॉट पीएलए इलाके में किए गए हमले का है। इन दोनों घटनाओं में दो सगे भाइयों समेत कुल चार लोग जख्मी हुए हैं। साथ ही जिंदल रोड वाली घटना में गाड़ी को भी ईंट-पत्थरों और हथौड़ों आदि से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इन दोनों के अलावा नीलकंठ कॉम्पलेक्स में एक फाइनांसर को चाकू घोंप दिया गया था। पुलिस का कहना है कि जिंदल अस्पताल रोड और नीलकंठ कॉम्पलेक्स की दोनों घटनाओं को एक ही गुट ने अंजाम दिया है। मामले पुरानी रंजिश के बताए जा रहे हैं। हालांकि वायरल हुई दूसरी घटना के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

जिले के गांव बुलढाणा के रहने वाले प्रवीण कुमार के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। 30 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे उसका भाई नवीन कुमार उसे इलाज के लिए लेकर आया था। एक नई लग्जरी गाड़ी में ये दोनों भाई सवार थे तो पीछे से एक और कार में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने बीच सड़क घेरकर हथौड़ों, ईंट-पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पूरे 10 मिनट तक लोग देखते रहे, किसी की हिम्मत नहीं हुई कि इन्हें छुड़वा दें। हालांकि पुलिस को सूचित कर दिया गया था और लगभग 25 मिनट बाद जब तक पुलिस पहुंची, हमलावर भाग चुके थे। इस घटना में नवीन और प्रवीण बुरी तरह घायल हो गए, वहीं इनकी गाड़ी को भी तोड़ डाला। इस घटना के दो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से बनाए थे।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *