गांधी-शास्त्री जयंती:मनोहर लाल बोले- गांधी जी ने गुलामी की गंदगी से मुक्ति दिलाई, अब हमें और गंदगी को भी साफ करना होगा

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांधी शास्त्री जयंती पर पंचकूला से शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया हरियाणा किया
  • सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर इनमें सांसद, मंत्री, विधायक और अन्य मौजिज लोगों की ड्यूटी लगाई गई

सीएम ने कहा कि युवाओं को असली गंदगी दूर करने के लिए योगदान देना होगा। मनोहर लाल ने कहा कि गांधी जी ने सत्य अहिंसा का मार्ग दिखाया तो लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर खुशहाली और सुरक्षा का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्वच्छता पखवाड़े के तहत सभी सीवरेज साफ किए जाएंगे। सरकार सीवरेज से गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा टालने की तरफ ध्यान केंद्रित करेगी। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किया गया है इस अभियान के तहत शहरों के सीवरेज की सफाई होगी।

ऐप्प पर डालो गंदगी की तस्वीर, तीन घंटे में सफाई
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को ही वेबसाइट और मोबाइल ऐप्प ‘स्वच्छ हरियाणा’ लांच किया। ऐप्प की मदद से लोगों को स्वच्छता और वेबसाइट से प्रदेश की किसी भी नगरपालिका, परिषद तथा निगमों संबंधी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। ऐप्प के माध्यम से कोई भी व्यक्ति निकाय क्षेत्र में गंदी नाली, अस्वच्छ सड़क या गंदगी के ढेर की फोटो लोड कर सकता है। इसके मात्र तीन घंटे में विभाग की बैकअप टीमों द्वारा उस स्थान की सफाई होने की तस्वीर पुन: ऐप्प पर लोड की जाएगी। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट खराब होने पर 24 घंटे में ठीक करना होगा अन्यथा इन मामलों में ठेकदार को 50 रुपए प्रति इंवेट प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना होगा।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *