उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से गैंगरेप और अत्याचार का मामला, हरियाणा में न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतरे समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोग

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से गैंगरेप और अत्याचार का मामला, न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतरे समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोग, रोष मार्च निकाल यूपी सरकार का फूंका पुतला, यूपी सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, याोगी सरकार का फूंका पुतला, आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग, प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम पर उठाया सवाल

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप और उसे दी गई अमानवीय यातनाओं से मौत के बाद लोगों में जबरदस्त रोष है। पिछले दो दिनों से इलाके में विभिन्न संगठनों ने अपनी अपनी तरह से प्रदर्शन कर यूपी सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट किया। आज सुबह भी विभिन्न संगठनों द्वारा अंबेडकर पार्क में एकत्र हो कर यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और सरकार का पुतला फूंक कर रोष व्यक्त किया। प्रदर्शकारियों ने युवती को तुरंत न्याय दिलाने की मांग करते हुए आरोपियों को फांसी दिए जाने की बात कही। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ऐसे पिशाच प्रवृति के लोगों का समाज में रहना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। मामले के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट में मामले की सुनवाई की जाए और जल्द जल्द से इन नरपिशाचों को फांसी के तख्त पर लटकाया जाए। वहीं प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जब उनकी सरकार में बेटियां महफूज ही नहीं हैं तो कैसे कोई अपनी बेटी को बाहर भेजेगा। आज केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। खासकर महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाली घटनाओं में इजाफा हुआ है। भाजपा की सरकार इन्हें रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर युवती को जल्द इंसाफ नहीं मिला तो आंदोलन को तेज करेंगे फिर भले ही उन्हें रोड़ जाम क्यों न करना पड़े।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *