हरियाणा में शराब के अब रेेत और बजरी माफिया की खैर नहीं, आए ‘गब्बर’ के निशाने पर

शराब माफिया के बाद हरियाणा मेंं अब रेत और बजरी माफिया की खैर नहीं है। ‘गब्‍बर’ यानि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने रेत और बजरी माफिया को निशाने पर ले लिया है। विज ने रेत और बजरी के अवैध खनन में लगे बदमाशों को प्रदेश छोड़ देने की चेतावनी दी है। विज ने गृह और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी माफिया को यहां नहीं टिकने नहीं दिया जाए।

अधिकारियों को दिए बदमाशों के सफाए के निर्देंश, संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम करे पुलिस

विज ने अधिकारियों से कहा है कि हरियाणा में चाहे रेत व बजरी माफिया हो अथवा शराब माफिया की गतिविधियां सभी को बंद कराने के लिए पुलिस संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करे। गृह मंत्री विज ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के एक बयान के संबंध में कहा कि संविधान में प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है। जो लोग अपनी मांग उठा रहे होते हैं, आतंकवादी नहीं होते। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच में जुटी एनसीबी की जांच को लेकर विज ने कहा कि एनसीबी बखूबी काम कर रही है और बहुत जल्द मुंबई पूरी तरह से साफ होगी।

देश की आर्थिक स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर रहे राहुल गांधी पर विज ने एक बार फिर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक चीज को बार-बार दोहराते रहते हैं। रणदीप सुरजेवाला द्वारा किसानों के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को चेतावनी देने से जुड़े सवाल पर अनिल विज ने उन पर निशाना साधा। विज ने कहा कि सुरजेवाला की बात कोई सुन नहीं रहा और उनकी बातों का कोई सार नहीं होता। उन्होंने कहा कि अब किसान समझ चुका है कि उनके कंधे का इस्तेमाल किया जा रहा था।

12 खनन अधिकारियों के नियुक्ति एवं तबादला आदेश जारी

हरियाणा के खनन एवं भूगर्भ मंत्री मूलचंद शर्मा के निर्देश पर विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण ने 12 खनन अधिकारियों के नियुक्ति व तबादला आदेश जारी किए हैं। जींद के खनन अधिकारी राजेश सांगवान को फरीदाबाद में स्थानांतरित करते हुए पलवल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। राजेंद्र प्रसाद को पंचकूला से हटाकर पंचकूला मुख्यालय और मुख्यालय में तैनात राजीव कुमार को कुरुक्षेत्र में लगाया गया है। वह कैथल भी देखेंगे।

पंचकूला मुख्यालय पर तैनात अनिल कुमार को पदोन्नति देते हुए नारनौल, गुलशन कुमार को रोहतक व झज्जर, निरंजन लाल को चरखी दादरी व भिवानी, अनिल कुमार को गुरुग्राम व नूंह, ओमदत्त को पंचकूला, एके चौहान को जींद, राजेश कुमार प्रथम को सोनीपत, राजेश कुमार द्वितीय को हिसार, फतेहाबाद व सिरसा तथा गुरजीत सिंह को सोनीपत से पानीपत और करनाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *