गुरुग्राम: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सों में अंतिम वर्ष के आर्ट्स और कॉमर्स कोर्सों की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 के प्राचार्य डॉ. विजय अदलखा ने बताया कि मदवि की डेटशीट के अनुसार आर्ट्स और कॉमर्स कोर्सों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 26 सितंबर से शुरू होंगी।
कॉलेज स्तर पर परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से परीक्षाएं होंगी। ऑनलाइन परीक्षा का समय सुबह 10:00 से दोपहर 12:15 बजे तक का होगा और ऑफलाइन परीक्षा का समय सुबह 10:00 से 11:45 तक का होगा। ऑनलाइन परीक्षा में दस्तावेज स्कैन करने, शीट स्कैन करने को लेकर अतिरिक्त समय दिया गया है।
राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-नौ के प्राचार्य डॉ. सत्यमन्यु यादव ने बताया कि वैसे तो मदवि की साइंस कोर्सों की परीक्षाएं 15 सितंबर से शुरू हो गई थी। अब आर्ट्स और कॉमर्स कोर्सों की डेटशीट जारी की गई है। परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों की संख्या के अनुरुप सीटिग प्लान समेत अन्य सभी तैयारियां कर ली गई हैं। जो विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा देंगे उनपर कॉलेज से कमेटी सदस्य नजर बनाए रखेंगे। ऑनलाइन परीक्षा में दो बार कैमरा बंद होने पर विद्यार्थी की परीक्षा रद की जा सकती है। ऑफलाइन परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए मॉस्क, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर समेत स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा।