शर्मनाक, 3.60 लाख रुपये के लिए मां ने 40 साल के युवक को बेच दी नाबालिग बेटी

पानीपत/यमुनानगर –  पुराना हमीदा से 17 वर्षीय किशोरी को पांच लाख 60 हजार रुपये में बेचने का मामला सामने आया है। उसकी मां ने उसे रोहतक के गांव धामड़ में बेचा। मामला चाइल्ड लाइन रोहतक के पास पहुंचा, तो किशोरी को रेस्क्यू किया गया। मामले में बाल कल्याण समिति की चेयरमैन की शिकायत पर रोहतक सदर में केस दर्ज कराया गया है, क्योंकि घटनास्थल यमुनानगर का है। इसलिए केस को यमुनानगर ट्रांसफर किया गया है। हमीदा चौकी इंचार्ज शमसेर सिंह ने बताया कि केस हमारे पास आया है। अब हम इसकी जांच कर रहे हैं।

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, किशोरी को गांव धामड़ के झासू ने उसकी मां से खरीदा और उसकी शादी गांव के ही 40 वर्षीय विक्रम से करा दी। किशोरी ने चाइल्ड लाइन को इस बारे में किसी तरह से सूचना दी, तो वहां से मामला बाल कल्याण समिति रोहतक के पास पहुंचा। टीम गांव में पहुंची और जांच की, तो पता लगा कि किशोरी को खरीदकर लाया गया है। उसके साथ 12 वर्षीय एक अन्य बालिका को भी लाया गया। टीम ने किशोरियों को रेस्क्यू कर रोहतक के बाल आश्रम में छुड़वाया।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *