कृषि आधारित तीन आदेशों के विरूद्ध उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क से लेकर संसद तक हर तरफ इन बिलों को लेकर विभिन्न संगठन आंदोलनरत हैं। विभिन्न किसान, व्यापारियों संगठनों द्वारा कल किए गए महाबंद के बाद आज कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने जमकर सरकार और सरकार की नीतियों को कोसा। पूर्व में कृषि मंत्री रहे स. परमवीर सिंह के नेतृत्व दिए गए धरने में कांग्रेस के कई चेहरे और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इन अध्यादेशों को काला कानून बताते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ये बिल किसानों के लिए मौत का सामान साबित होने वाले हैं। क्योंकि पहले से महंगाई की मार झेल रहे किसानों की हालत वैसे ही नाजुक बनी हुई है रही सही कसर इन बिलों से निकल जाएगा। सरकार बड़े बड़े कारपोरेट हाऊस को देश की बड़े सेवाएं सौंप रही है, अब कृषि को भी अप्रत्यक्ष रूप में इन के हवाले किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भी निशाना साधते हुए कहा कि डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस दिन किसान पर आंच आएगी उस दिन में इस्तीफा दे दूंगा, उन्होंने प्रश्न किया जिस प्रकार पीपली में किसानों पर लाठियां बरसाई गई, क्या ये किसान पर आंच नहीं थी। उन्होंने कहा कि वे इन काले कानूनों का पूरजोर विरोध करते हैं और इन बिलों को वापिस नहीं लिया गया तो कांग्रेस सड़क से लेकर ससंद तक सरकार को घेरने का काम करेगी।
कृषि आधारित अध्यादेशों के ऊपर उठा बवाल नहीं ले रहा थमने का नाम, अध्यादेशों के खिलाफ आज कांग्रेस ने बोला हल्ला, पूर्व कृषिमंत्री परमवीर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने लघु सचिवालय पर दिया धरना
