कैथल- अमेरिका भेजने के नाम पर कैथल निवासी एक व्यक्ति ने 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव धुमशी निवासी अविनाश शर्मा ने बताया कि वे और लालडू जिला मोहाली पंजाब निवासी मोहित शर्मा दोनों पढ़ाई और काम के लिए अमेरिका जाना चाहते थे। तभी उनके रिश्तेदार ढांड जिला कैथल निवासी अशोक कुमार ने गांव फरल जिला कैथल निवासी शिवकुमार से विदेश भेजने के लिए मिलवाया था। दोनों को अमेरिका भेजने के लिए 20 लाख रुपये में बात हुई थी। इसके बाद सेक्टर-12 करनाल में शिवकुमार को 10 लाख रुपये भी नगद दिये थे। शिवकुमार ने दोनों को अमेरिका भेजने की बजाय अजरबैजान में भेज दिया। दोनों को वहां एक पाकिस्तानी एजेंट अता सिदगी मिला। शिवकुमार ने भरोसा दिलाया कि पाकिस्तानी एजेंट अता सिदगी अमेरिका का वीजा लगवाएगा। अता सिदगी ने कहा कि कुछ दिन के लिए टैम्परेरी एक यूनिवसिर्टी में एडमिशन करवाना पड़ेगा। उसके बाद ही अमेरिका भेजा जा सकता है। इसके एवज में उसने साढ़े छह लाख रुपये वसूल लिये। शेष साढ़े तीन लाख रुपये शिवकुमार को दिये गये। 20 लाख वसूलने के बाद आरोपी शिवकुमार ने 10 दिन में अमेरिका वीजा दिलवाने की बात कही। इसके बाद उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया। वे अजरबैजान में आठ माह अपने खर्चे पर रहे और फिर घरवालों ने वापसी का टिकट कराया तो वापस भारत आए। एसआई रामेशर ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव फरल जिला कैथल निवासी शिवकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।