शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था कायम रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नरवाणियां बिल्डिंग , रेलवे गेट , भगत सिंह चौक , कबूतर चौक , गोल मार्केट , अम्बाला रोड तथा ढांड रोड पर ड्रोन की मार्फत सड़क पर खड़े वाहनों के पोस्टल चालान किए । इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण करके सामान रखने वाले दुकानदारों को चेतावनी देकर उनके द्वारा सड़क पर रखे सामान को उठवाकर
अतिक्रमण हटवाया । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैफिक एसएचओ एसआई मुखत्यार सिंह की अगुवाई में चलाई गई इस मुहिम अंतर्गत 14 सिंतबर को ड्रोन की मार्फत करीब 100 हलके व दुपहिया वाहनों की पहचान करके उनके नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत पोस्टल चालान किए । प्रवक्ता ने बताया कि एसपी शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार शहर में सुगम , सुरक्षित व निधि यातायात व्यवस्था कायम रखने के लिए आगे भी ये मुहीम जारी रहेगी ।