दो दिन में पीजीआई में उपचाराधीन बैंक अधिकारी सहित तीन लोगों की मौत

दो दिन में पीजीआई में उपचाराधीन बैंक अधिकारी सहित तीन लोगों की मौत

तहसील कार्यालय में कोरोना जांच के लिए सैंपल देते तहसीलदार मनोज कुमार। – फोटो : Jind

जींद– दो दिन में कोरोना की वजह से जिले के तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 14 दिन में दस लोगों की जान जा चुकी है। वहीं बुधवार को 54 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने तहसील कार्यालय सहित कई अन्य जगहों पर जांच के लिए सैंपल लिए। इस दौरान तहसीलदार मनोज कुमार का भी सैंपल लिया गया है

मंगलवार रात को कोरोना संक्रमण के जिले के दो लोगों की दिल्ली में मौत हो गई थी। इनमें एक पांडु पिंडारा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का ऑपरेटर है तो दूसरा तोपखाना मोहल्ला निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग है। बुधवार को अर्बन एस्टेट निवासी ओबीसी बैंक के 55 वर्षीय अधिकारी की पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई। बैंक अधिकारी की जांच रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई थी,

लेकिन बाद में बुखार होने पर चार सितंबर को जांच करवाई गई तो उसे संक्रमित पाया गया। तब से ही उसका पीजीआई रोहतक में इलाज चल रहा था। मंगलवार रात को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे वेंटिलेटर का सहारा दिया गया, मगर उसकी बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। बैंक अधिकारी का अंतिम संस्कार रोहतक में ही कर दिया गया है।
दूसरी ओर बुधवार को 54 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1479 हो गई है। इनमें से 930 लोग ठीक हो चुके हैं।


यहां पर मिले संक्रमित


बुधवार को मिली कोरोना जांच रिपोर्ट में जींद निवासी 65 और 51 वर्षीय चिकित्सक, 35 वर्षीय व्यक्ति, 48 और 70 वर्षीय महिला, 54 वर्षीय व्यक्ति, सफीदों निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 41 वर्षीय पत्नी, वार्ड नंबर पांच निवासी 36 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवक, 14 वर्षीय किशोरी, हाउसिंग बोर्ड निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति और 70 वर्षीय महिला, खेम नगर निवासी 60 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय व्यक्ति, ढाणी रामगढ़ निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, अर्बन एस्टेट निवासी 47 और 45 वर्षीय तथा 38 वर्षीय दो व्यक्ति, 18 वर्षीय लड़की, सेक्टर 11 निवासी 20 वर्षीय युवक, एकता नगर निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति, सफीदों गेट निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, पटियाला चौक निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, पटेल नगर निवासी 33 वर्षीय महिला, जलालपुरा खुर्द निवासी 22 वर्षीय युवती, गांव बीबीपुर निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति, इंडसलैंड बैंक के 22 व 32 वर्षीय कर्मी, गांव थुराना निवासी 48 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय व्यक्ति, गांव रामकली निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति, गांव डाहौला निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति, गांव बहबलपुर निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति, जुलाना निवासी 31 वर्षीय महिला, उसका सात वर्षीय बेटा, गांव सिवानामाल निवासी 64 और 75 वर्षीय व्यक्ति, गांव झांझ खुर्द निवासी 32 और 50 वर्षीय व्यक्ति, शुगर मिल निवासी 18 और 20, 32 वर्षीय युवक, 45 और 29 वर्षीय महिला, गांव खरकरामजी निवासी 25 वर्षीय युवक समेत कुल 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को मिली रिपोट में 54 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

बुधवार को रोहतक पीजीआई में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मंगलवार को दो लोगों की मौत हुई थी।
दो और लोगों की मौत, रिपोर्ट में नहीं कोरोना
वहीं बुधवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग को मिली जानकारी में पीजीआई रोहतक में दो और लोगों की मौत की सूचना दी गई, लेकिन इनकी रिपोर्ट में कोरोना से मौत नहीं लिखा गया है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग पता लगाएगा कि यह मौत किन कारणों से हुई है। अभी तक इन मौतों का कारण कोरोना संक्रमण ही माना जा रहा है। उप सिविल सर्जन डॉ. पालेराम के अनुसार दो लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है, लेकिन इनकी रिपोर्ट अब आई है। इसमें भी कोरोना का जिक्र नहीं है। इनका पता लगाया जा रहा है

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *