भिवानी- लोहारू के पंजाब नेशनल बैंक के बिलकुल सामने सोमवार को चोरी की वारदात हो गई। महज आठ से 10 वर्ष के बच्चे ने शातिर अंदाज में एक बाइक सवार के बैग से लाखों रुपये चोरी कर ली और बाइक सवार को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गांव सेहर निवासी पीड़ित अशोक कुमार ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव सेहर निवासी अशोक अपने पिता रामचंद्र के साथ पीएनबी में रुपये निकलवाने के लिए आया हुआ था। इस दौरान उन्होंने बैंक से तीन लाख रुपये की राशि निकलवाई और जिनमें से 20 हजार रुपये की राशि रामचंद्र ने अपने पास रख ली और शेष दो लाख 80 हजार रुपये की राशि अपने बेटे अशोक को दे दी। जिसे अशोक अपनी बाइक के बैग में लेकर रवाना हो गया। अशोक ने घर पहुंचकर बाइक का बैग खंगाला तो उसमें रुपयों का थैला गायब था। अशोक ने तुरंत लोहारू पहुंचकर बैंक के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बैंक के सामने ही आठ से 10 साल का बच्चा उसकी चलती बाइक के बैग से रुपयों का थैला निकालते हुए दिखाई दिया। पीड़ित अशोक ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दी है।
थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि पीड़ित ने रुपये चोरी की शिकायत के साथ एक सीसीटीवी फुटेज दिया है जिसमें एक बच्चा उसकी बाइक के बैग से रुपयों का थैला निकालते हुए दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।