हरियाणा में अवैध खनन को रोकने के लिए अब और शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए अब ड्रोन से खनन पर नजर रखी जाएगी। सीएम मनोहर लाल ने खनन विभाग को ड्रोन खरीदने के निर्देेश दिए हैं। ताकि पल-पल की जानकारी अधिकारियों को मिल सके। मंगलवार को अधिकारियों के साथ मंथन में सीएम ने यह निर्देश जारी किए हैं। कोरोना को हराने के बाद सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में आते ही अधिकारियों के साथ बैठक की।
सीएम ने धान खरीद प्रक्रिया को लेकर भी अधिकारियों को तेजी से तैयारी करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत प्रत्येक किसान से यह पूछा जाए कि वे आढ़ती के माध्यम से या सीधे पैसा लेना चाहते हैं। उन्होंने अधिकारियों को मंडियों में किसानों की उपज की खरीद के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
हरियाणा सरकार पहाड़ों की तलहटी में फिल्म सिटी विकसित करेगी। इसके लिए पिंजौर का चयन किया गया है। पिंजौर में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए सीएम ने अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अपने पहले कार्यकाल में फिल्म निर्माण पॉलिसी बनाई थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त जगह है। शूटिंग के लिए हरियाणा में कई सुंदर स्थान हैं। हरियाणा फिल्म नीति में भी सार्वजनिक और निजी-साझेदारी से प्रदेश में फिल्म सिटी विकसित करने की बात कही गई है ताकि सिनेमा जगत से जुड़े लोग एक ही स्थान से काम कर सकें।