ब्रेकिंग न्यूज़: पलवल टोल की पर्ची के सहारे पुलिस ने अज्ञात शव की पहचान,उसके 3 हत्यारों को किया गिरफ्तार।

नॉएडा:ग्रेटर नोएडा के कासना थाने क्षेत्र में स्थित सलेमपुर नहर में मिले अज्ञात शव के पैन्ट की जेब मे मिली एक टोल की पर्ची के सहारे पुलिस मृतक की शिनाख्त कर, उसकी हत्या में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई आला कत्ल तथा ट्रक के कागजात बरामद किया हैं। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कासना थाने क्षेत्र में स्थित सलेमपुर नहर में 5 सितम्बर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडे होने की सूचना प्राप्त हुई थी शव सडी गली अवस्था में था जिसके चेहरे आदि से उसकी शिनाख्त नही हो पा रही थी शव के पैन्ट की जेब में केवल एक टोल की पर्ची प्राप्त हुई थी जोकि पलवल (हरियाणा) पेरीफेरल हाईवे टोल की थी इस पर्ची के सहारे पुलिस मृतक के हत्यारे अजीपाल उर्फ एमएलए, सोनू और शकील को ग्राम घंघोला के पास से को दबोचने सफल रही। पुलिस ने पहले पेरीफेरल हाईवे टोल की पर्ची के आधार पर पलवल टोल जाकर सीसीटीवी फ़ुटेज आदि चैक की गई.जिससे यह ज्ञात हुआ कि जिस ट्रक के ड्राईवर कि हत्या हुई थी उस ट्रक ओम लोजिस्टिक लिखा था ओम लोजिस्टिक के नम्बर प्राप्त कर उन से इस ट्रक के बारे मे जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि यह ट्रक उदयभान ड्राइवर चला रहा था। 

डीसीपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर उदयभान ने  बताया कि यह ट्रक मै और मेरे साथी ड्राइवर ओम प्रकाश चला रहे थे । इस ट्रक में हुवली से सूखी लाल मिर्च लेकर आ रहे थे जिसे हमे सेक्टर – 67 नोएडा मे हल्दीराम कम्पनी में  उतारना था जब हम लोग ट्रक लेकर दारुहेडा, हरियाणा पहुचे तो मेरे घर से मुझे, सूचना प्राप्त हुई  थी कि मेरे बच्चे की तबीयत खराब है इस पर मै ओम प्रकाश को ट्रक देकर ट्रक मे लदी मिर्च नोएडा मे उतारने को कह कर अपने घर चला गया था। उदयभान तथा ओमप्रकाश के परिजनो ने आकर शव की शिनाख्त की और  यह  बताया कि यह शव ड्राइवर ओमप्रकाश का ही है। पोस्टमार्टम कि रिपोर्ट मृत्यु से पूर्व आई चोटो के कारण होना पाया गया था तथा ड्राइवर को किसी नुकीली चीज से वार कर मारा गया है। राजेश सिंह ने कहा कि इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की गहनता से जाँच की गई  जिसमें मृतक ओमप्रकाश को बीते 2 सितंबर 2020 को  ग्राम घंघोला के अजीपाल उर्फ MLA के साथ दिखना पाया गया तथा जाँच के पता चला कि उस दिन अजीपाल उर्फ एमएलए, सोनू तथा शकील ने मृतक के साथ थे अजीपाल के खेत के पास एक ट्यूबवेल भी है

वहा पर चारों ने शराब पी शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर मृतक ओम प्रकाश से अजीपाल उर्फ एमएलए से कहा सुनी और गाली गलौज हुई जिससे नाराज होकर तीनो ने मिल कर मृतक ओमप्रकाश की हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे तीनो मृतक ओमप्रकाश को नहर मे लेकर गए जहाँ पर अपराधी शकील ने मृतक ओमप्रकाश के पैर पकडे औऱ अपराधी सोनू ने मृतक के हाथ पकडे तथा अभियुक्त अजीपाल उर्फ एमएलए ने अपने बल्लम (आला कत्ल) से मृतक ओम प्रकाश को सीने पर कई वार करके हत्या कर दी तथा शव के चेहरे को क्षत विक्षत कर दिया ताकि कोई पहचान न हो सके तथा शव को वही नहर के आसपास उगी हुई  झाडी व घास को उखाड कर शव के उपर डाल कर छिपा दिया जिससे की शव किसी को दिखाई न दे। डीसीपी ने बताया कि आरोपी शातिर अपराधी हैं। अपराधी अजीपाल ने पूर्व मे अपनी  बहन व बहनोई की हत्या की थी तथा घंघोला के ही एक व्यक्ति की हत्या की थी जिसमें यह जेल गया जा चुका है।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *