30 साल बाद मूनक चौकी को बनाया थाना

मूनक पुलिस चौकी को 30 साल बाद थाना बना दिया गया है। इसके साथ ही मूनक थाना में गांव की संख्या को बढ़ाकर 15 कर दिया गया है। इसके लिए मूनक गांव में ग्राम पंचायत की ओर से एक भवन दे दिया है, जिस पर मूनक थाना का बोर्ड लग गया है। इसके साथ ही जिले में थानों की संख्या 17 से बढ़कर 18 हो गयी है। संभावना है कि जल्द ही आईजी भारती अरोड़ा इसका उद्घाटन करेंगी।

मूनक चौकी पहले घरौंडा थाने के अंडर थी। इस दौरान मूनक चौकी में गांव मूनक, गुढा, खोरा खेड़ी कुतना, पबाना हसनपुर, बाल राजपुतान, गगसीना गांव आते थे, लेकिन अब मूनक थाना बनने पर असंध व निसिंग थाने के कुछ गांव इसमें जोड़े गए हैं। मूनक थाना में गांव मूनक, मूनक खेड़ा, गगसीना, पबाना हसनपुर, बाल राजपूतान, बेगमपुर, रायपुर, बल्ला, गोली, मोर माजरा, पाढा, बमबरेडी, कुरलन, मानपुरा ऐंचल गांव शामिल किया गया है। पुलिस विभाग का मानना है कि मूनक थाना बनने के बाद इस क्षेत्र में होने वाले अपराधों में गिरावट आएगी, क्योंकि यहां पर पुलिस स्टाफ की संख्या बढ़ जाएगी। सबसे ज्यादा फोकस इस क्षेत्र में होने वाले नशे के कारोबार व तेल की कालाबाजारी पर रहेगा, कारण कि रिफाइनरी यहां से नजदीक है।
मूनक चौकी को थाना बना दिया गया है। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा और पूरा स्टाफ तैनात किया जाएगा। मूनक थाने में कुछ गांव भी बढ़ाए गए हैं, जो पहले असंध और निसिंग थाना में आते थे। —सुरेंदर सिंह भौरिया, एसपी करनाल।

 

 

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *