आज बुजुर्गों की समस्या अकल्पनीय है । बुजुर्ग जो असहाय है ऐसे बुजुर्गों की स्थिति पर चिंतन करते हुए सरकार द्वारा रेवाड़ी में लगभग 12 करोड़ रूपए की लागत से तीन मंजिला भव्य ओल्ड ऐज होम बनाया जा रहा है । जिसका कार्य तेजी से हो रहा है । उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी में बनने वाले ओल्ड | ऐज होम के बारे में बताया कि यह भवन तीन मंजिला होगा तथा वर्ष 2021 के मध्य तक यह बनकर तैयार हो जाएगा । इस ओल्ड ऐज होम में 184 बैड की व्यवस्था होगी तथा डाईनिंग रूम , कॉमन रूम , एक्टिविटी रूम व टीवी देखने के लिए अलग से व्यवस्था होगी । इस ओल्ड ऐज होम में पर्यावरण की दृष्टि से पेड़ पौधे भी लगाएं जाएगें साथ ही घूमने के लिए पार्क की व्यवस्था भी की जाएगी । उन्होंने बताया कि ओल्ड ऐज होम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों की सामाजिक , पारिवारिक समस्याओं और उनके स्वास्थ्य पर चिंतन करना है । यहां | यह भी बता दे कि अभी तक यह ओल्ड ऐज होम आस्था कुंज में चल रहा है । जहां पर बुजुर्गों की देखभाल की जा रही है ।
184 बैड का होगा नया ओल्ड ऐज होम
