प्रदेशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, दीपेंद्र बोले- तेल 50 रुपये था तो भाजपा वाले कमीज उतारकर प्रदर्शन करते थे

तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी पर प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व नेताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। रोहतक में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि इस सरकार ने बेरहमी से देशव्यापी तेल के दाम बढ़ाए हैं। जब कांग्रेस राज में तेल के दाम 50 रुपये थे तो भाजपा वाले कमीज उतारकर प्रदर्शन करते थे।

दीपेंद्र ने कहा कि पूरी दुनिया में कच्चे तेल के दाम में रिकॉर्ड गिरावट हुई। इसका फायदा देशों ने अपनी जनता को दिया। इसके विपरीत भारत में हमारी सरकार ने टैक्स में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की। डीजल व पेट्रोल के दाम 80 रुपये के आसपास पहुंच गए हैं। किसान, गरीब और मध्यमवर्ग पर इसकी सीधी मार पड़ी है।
किसान की बुआई का सीजन है, उसे डीजल की जरुरत पड़ रही है, लेकिन तेल के दाम बढ़ रहे हैं।

एमएसपी ज्यों की त्यों है। जब कांग्रेस राज में तेल के दाम 50 रुपये थे तो भाजपा वाले कमीज उतारकर प्रदर्शन करते थे। तब से अब तक कच्चे तेल के भाव कम चल रहे हैं लेकिन आम जनता से पैसे वसूले जा रहे हैं।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *