कोरोना काल में सरकार एहतियात पर एहतियात बरतने के आदेश जारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ अफसर हैं जो सरकार के आदेशों को मजाक बनाने पर तुले हैं. ऐसे ही एक मामला हरियाणा के फतेहाबाद जिले से सामने आया है, जहां वन विभाग का एक अधिकारी दफ्तर में बैठ कर सिगरेट के कश लगाते हुए कैमरे में कैद हो गया.
बता दें कि जिले के वन मंडल अधिकारी अपने ऑफिस की मेन चेयर पर बैठकर सरकार के आदेशों की पालना करने की बजाय अवहेलना करने की जैसे कसम खाकर बैठे हैं. वन मंडल अधिकारी आरके माथुर पर आरोप लगा है कि वे अपने ऑफिस में बैठक शिद्दत से सिगरेट फूंकते हैं और कोरोना काल में धूम्रपान करना तो हर कहीं पर बैन है, लेकिन साहब को किसी कानून का कोई ख़ौफ़ नहीं है और वे कहीं दायें-बाएं होने की बजाय ऑफिस की मेन चेयर पर बैठकर कश लगाते नजर आ रहे हैं.
उपायुक्त के पास शिकायत
इस पूरे मामले की शिकायत डीसी फ़तेहाबाद के पास बनमन्दोरी गांव के रहने वाले जय सिंह ने की है और वो भी शिकायत भी सबूत के साथ. शिकायत के साथ वन मंडल अधिकारी के खिलाफ सबूत के तौर पर फोटो दिए गए हैं जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि अधिकारी मजे से अपने ऑफिस में मेन चेयर पर बैठक सरकार के कानून को सिगरेट के धुएं में उड़ा रहे हैं.