बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कई सवाल उठाए जा रहे हैं. इस केस को सुलझाने के लिए बांद्रा पुलिस लगातार उनकी करीबियों से पूछताछ कर रहे हैं. सुशांत सुसाइड केस में एक नया अपडेट आया है. सुशांत के निधन के करीब 10 दिनों के बाद सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट पर पांच डॉक्टर्स की एक टीम ने साइन किया है. इस रिपोर्ट में सभी डिटेल के साथ बताया गया है कि कैसे एक्टर की मौत हुई है. इससे पहले डॉक्टर्स ने शुरुआती पोस्टमार्ट रिपोर्ट दी थी, उसमे बताया गया था कि दम घुटने से सुशांत की मौत हुई है.
सुशांत सिंह राजपूत के फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर के शरीर पर किसी संघर्ष या बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. उनकी मौत का कारण फांसी के कारण दम घुटने से होना बताया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, उनके नाखून भी साफ पाए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट रूप से आत्महत्या का मामला है और इसमें कोई साजिश नहीं है. इस रिपोर्ट को तैयार करते वक्त काफी जांच की गई है.
पुलिस को अब विसरा रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 23 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. एक्टर की पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कहा गया है कि फांसी की वजह से एक्टर की दम घुटने से मौत हुई.