हरियाणा में लग सकता है 10 दिन का लॉकडाउन, सरकार कर रही विचार

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बीते 24 जून को जारी बुलेटिन में कोविड-19 के बड़े मामले सामने आए. बुधवार को जारी आंकड़ों में 24 घंटो में 6 लोगों की रिकॉर्ड मौत दर्ज की गयीं. जिसमें एक दिन में 117 कोरोना के नए मामले आए. वहीं 133 मरीज ठीक भी होकर डिस्चार्ज हुए. इन्हीं आंकड़ों के साथ हरियाणा में मौत का आंकड़ा 75 पहुंच गया. यहां कुल कोरोना के मामले 4762 हुए. जिसमें एक्टिव केस 1811 और कुल डिस्चार्ज 2876 हैं.

शहर में लगभग 10 दिनों तक लॉकडाउन

जिसके बाद अब हरियाणा सरकार एक सीमित लॉकडाउन लागू करने पर विचार कर रही है. जानकारी के मुताबिक यह लॉकडाउन शहर में लगभग 10 दिनों तक चल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते मनोहर लाल खट्टर के दौरे के बाद हुई चर्चा में यह फैसला लेने की बात सामने आई. उन्होंने बताया कि चर्चा के दौरान, रोकथाम के उपाय करने की आवश्यकता महसूस की गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री शहर में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए काफी गंभीर हैं.’

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *