पीटीआई शिक्षकों ने नौकरी बहाली की मांग को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन

कोर्ट के आदेश पर हटाए गए पीटीआई ने नौकरी बहाली की मांग को लेकर सोमवार से चितवन वाटिका में अनशन शुरू कर दिया है। शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले अनशन शुरू करने से पहले सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। उसके पश्चात नारेबाजी करते हुए अनशन की शुरूआत की।

अनशनकारियों को सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कौशल यादव, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य सचिव धर्मपाल शर्मा, शारीरिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी सुभाष सोनी व कृष्ण सोनी ने फूल मालाएं पहनाकर अनशन पर बैठाया। इस अवसर पर समिति के जिला प्रधान हुनेश कुमार पीटीआई कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा 8 अप्रैल 2020 को दिए गए निर्णय की अवमानना के दरकिनार करते हुए शिक्षा निदेशालय पंचकुला द्वारा 27 मई को जारी आदेशों की अनुपालना में सभी संबंधित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा 1 जून को 1983 पीटीआई अध्यापकों को समय से पहले ही सेवा से कार्यमुक्त कर दिया गया।

क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने लॉक डाउन के बाद पांच महीने के अंदर दोबारा भर्ती करन के आदेश दिए थे, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा समय से पहले ही पीटीआई पीटीआई अध्यापकों को रिलीव कर दिया। इस तरह की अपनाई गई प्रक्रिया सरासर दोष पूर्ण है और राजनीति से ग्रसित है।

इसलिए सरकार हटाए गए 183 पीटीआई की सेवा बहाली के आदेश दे। धरने को सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, हसला, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, नगर पालिका कर्मचारी संघ, आईटीआई यूनियन, डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन, सामाजिक विकास समिति आदि संगठनों ने अपना समर्थन दिया और सरकार की नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पीटीआई की नौकरी बहाली की मांग की।

इस मौके पर महेंद्र बोयत, महेश यादव, धर्मपाल शर्मा, रमेश कुमार, दिनेश यादव, विजय यादव, विरेंद्र कुमार , नरेंद्र सांगवान, कप्तान जगराम आर्य, पूर्णचंद, भूपसिंह यादव, प्रेम यादव, रोशनी देवी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुभाष सोनी प्रधान, कृष्णा सोनी उपप्रधान, कैलाश चंद, राजबीर डागर, विनोद कुमार, अशीष कुमार, अनिल कुमार, विजेश कुमार, सीता कुमारी, सावित्री देवी, उगन्नता, कृपादेवी, प्रमिला देवी, बबीता, रेशम, शुलक्रणा, संगीता आदि जिलेभर के करीब 200 पीटीआई उपस्थित रहे।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *