कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पूरी तरह से ठप्प हो गया है. आईपीएल को भी अनिश्वितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. हालांकि अगले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने वाली है. जुलाई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जएगी. हालांकि इसके बावजूद इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) लेकर आशंका जताई जा रही है. अगर इस साल वर्ल्ड कप को स्थगित किया जाता है तो इससे आईपीएल के होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी. मगर इस पर अंतिम फैसला आईसीसी ही लेगा. इसी बीच आईपीएल की अस्थायी तारीख सामने आ गई है. दरअसल पिछले दिनों बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने निलंबित आईपीएल के इस सत्र को लेकर राज्य संघों को पत्र भेजा था, जिससे उनके इरादे स्पष्ट हो गए थे कि वो आईपीएल करवाने की कोशिश कर रहे हैं.
इनसाइड स्पोर्ट की खबर के अनुसार गांगुली 26 सितंबर से 8 नवंबर के बीच आईपीएल का यह सत्र करवाने की कोशिश कर रहे हैं. खबर के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजियों से बातचीत कर रहा है. हालांकि वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद ही इसकी अस्थायी तारीख पर काम किया जाएगा. आईसीसी की मीटिंग 10 जून को हुई और वर्ल्ड कप पर फैसला टाल दिया गया है, जो जुलाई में लिया जा सकता है.