हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को अधिकारियों को कोरोना वायरस (Corona virus) से राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित गुरुग्राम जिले में खाली पड़ी इमारतों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया, ताकि जरूरत पड़ने पर कोविड-19 के मरीजों को पृथक रखने के लिए उनका इस्तेमाल हो सके. रात में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार खट्टर ने यहां कोविड-19 पर एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क का वितरण होना चाहिए और मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले गए जुर्माने का इस्तेमाल नए मास्क बनाने में होना चाहिए जिन्हें जरूरतमंदों को बांटा जाना चाहिए. बैठक में उपस्थित रहे गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व एस कुंडू ने कहा कि कोविड-19 के लिए एक एकीकृत पोर्टल तैयार किया जा रहा है जिसके माध्यम से सारा विवरण ऑनलाइन दिया जाएगा और उसमें राज्य के अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों और अन्य सुविधाओं की जानकारी होगी.