काेरोना : 11 की मौत, कुल मौतों का आंकड़ा 106 हुआ, 86 दिन के लॉकडाउन में 22 मौतें

राज्य में सोमवार को 24 घंटे में 11 नई मौतों के साथ ही संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या 106 हो गई है। 100 से अधिक लोगों को हमने खो दिया है। सबसे ज्यादा गुड़गांव में 37 और फरीदाबाद में 33 मौतें हुईंं। यानी 66 फीसदी लोगों ने यहीं पर दम तोड़ा है। 62.47 फीसदी संक्रमित भी यहीं पर हैं। राज्य में लॉकडाउन के दौरान 31 मई तक मौतों का आंकड़ा 22 था। लेकिन इसके बाद 84 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। मात्र 15 दिन में कोरोना ने करीब 80 फीसदी लोगों की जान ली है।

प्रदेश में नई 6 मौतें गुड़गांव, 4 फरीदाबाद और एक झज्जर में हुई। इधर, राज्य में एक ही दिन में 454 नए केसों के साथ पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7810 पर पहुंच गया है। 562 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो रिकवरी रेट एक बार फिर बढ़कर 46 फीसदी पार हुआ है। अब तक  3565 लोग ठीक हो चुके हैं। 4139 भर्ती हैं।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *