करनाल में कोरोना वायरस से डाक्टर और पुलिसवाले सहित 16 संक्रमित

कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। करनाल में रविवार को 16 नये मामले सामने आए हैं। इनमें से छह मधुबन पुलिस अकादमी के हैं। ये सभी प्रोबेशनर्स सब इंस्पेक्टर हैं और सभी 25 से 26 साल के हैं। इसके अलावा, अकादमी के कर्मचारी का बेटा है, जो बाहर पढ़ता है। एक साथ इतने मामले सामने आने पर पुलिस अकादमी में हड़कंप का माहौल है। वहीं, कल्पना चावला मेडिकल कालेज की एक डाक्टर भी कोरोना पाजिटिव मिली है, वह कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है। वहीं शहर के अलग अलग इलाकों में कोरोना के पाजिटिव केस मिले हैं।

जिले में करीब एक पखवाड़े से लगातार कोरोना के केस मिल रहे हैं। शुक्रवार को एक दिन राहत मिलने के बाद बीते रोज शनिवार को चार कोरोना पाजिटिव मिले थे। अब एक साथ 16 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के भी कान खड़े हो गये हैं। इनमें ज्यादातर लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री गुरुग्राम, दिल्ली और फरीदाबाद की है। कोरोना के सभी मरीजों को नीलोखेड़ी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है, क्योंकि इनमें से किसी को भी लक्षण नहीं हैं। विदित हो कि प्रोबेशनर्स सब इंस्पेक्टर का एक ग्रुप फरीदाबाद से करनाल पहुंचा था। इनके सैंपल लिये गये थे जिनमें से छह जवान पाजिटिव मिले हैं। ये जवान मूल रूप से खरखौदा, झज्जर, पलवल, मानेसर के रहने वाले हैं। इसी प्रकार 2 केस सदर बाजार से हैं। इनमें से एक फ्रूट वेंडर है और दिल्ली में काम करता है। दूसरा व्यक्ति दिल्ली की एक जूता कंपनी में काम करता है। आर्य पुरम निवासी 24 वर्षीय युवक नोएडा में एक मोबाइल कंपनी में काम करता है और हाल ही में करनाल आया है। इसी प्रकार नमस्ते चौक निवासी 30 साल की युवती और एक केस शिव कॉलोनी से है, यह युवक मुंबई से लौटा है। साथ ही एक केस घरौंडा से, एक केस गांव कालरम से और एक अन्य केस कैथल जिले से संबंधित है। दूसरी ओर कल्पना चावला मेडिकल कालेज की एक महिला डाक्टर की रिपोर्ट भी पाजिटिव मिली है। जिले में अब कोरोना के कुल 143 मामले हो गये हैं, जिनमें से 2 की मृत्यु हो गई है और 84 एक्टिव हैं। वहीं 57 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से संबंधित एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए एरिया को सील कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *