सोनाली फोगाट प्रकरण में हो रही महापंचायत, सुल्‍तान बोले- कसूरवार हूं तो गर्दन उतार देना

जींद के दनोदा गांव में बिनैन खाप के चबूतरे पर भाजपा नेता सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह मामले में महापंचायत शुरू हो चुकी है। इसमें कई गांवों के लोग मौजूद हैं। पंचायत में सुल्तान सिंह ने अपना पक्ष रख रहे हैं। खाप पंचायतों की बैठक गांव दनोदा में ऐतिहासिक चबूतरे पर चल रही है।

सर्वजातीय बिनैन (नैन) खाप ने हरियाणा सरकार को भाजपा नेता सोनाली फोगाट के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिए गए 72 घंटे का अल्टीमेटम समय दिया था। समय पूरा होने पर खाप द्वारा महापंचायत शुरू की गई। महापंचायत  की अध्यक्षता सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रधान दादा नफे सिंह नैन करेंगे। मार्केट कमेटी सेक्रेटरी सुल्तान सिंह के समर्थन और सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी को लेकर इस महापंचायत में आगे के आंदोलन की रणनीति और रूपरेखा तय की जा रही है। साथ ही सुल्‍तान सिंह का भी पक्ष सुना जा रहा है।

पंचायत से बोले सुल्‍तान सिंह, अब आपकी चरणों में हूं

सुल्तान सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनसे कभी मेरी बात नहीं हुई है। उन्‍होंने कहा, मैं एक बात कहता हूं, मेरी गर्दन उतार देना। मेरे को फांसी पर उतार देना। अगर मेरा कहीं कोई कसूर हो। बाकि आपका बेटा हूं, पिटा हुं और अब आपकी चरणों में हूं।

मामले को पंचायत पर छोड़ रहा हूं

मेरे बहुत ज्‍यादा दर्द है। आरोप लगाया, डॉक्‍टरों ने जबरदस्‍ती डिस्‍चार्ज कर दिया। मेरे पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। कहां, चौबीसी पंचायत ने भी कहा था, अगर कसूरवार न हो तो समझौता न करना। वरना कभी कोई विश्‍वास नहीं करेगा। भरी पंचायत में खड़े सुल्तान सिंह ने कहा कि मेरी सोनाली फोगाट से पहले कभी कोई बात नहीं हुई। मंगलवार को मैं सच्चाखेड़ा अपने गांव आ गया। अब इस मामले को मैं पंचायत पर छोड़ रहा हूं।

मांगे गए वरिष्‍ठ लोगों के सुझाव

दनौदा में बिनैन खाप की मीटिंग में अभी तक खाप के वरिष्‍ठ व्यक्तियों के सुझाव मांगे गए हैं। सबसे पहले सुल्‍तान सिंह सचिव का पक्ष जाना गया। फिर सचिव के गांव की पंचायत द्वारा खाप को तसल्ली दिलवाई गई कि वह निर्दोष है। अब 11 व्यक्तियों की कमेटी बनाने पर विचार चल रहा है, जो फैसला लेगी की आगामी क्या कार्रवाई की जानी है।

खाप कमेटी शुक्रवार को डीसी, एसपी से मिल कर ज्ञापन देगी और सोनाली फौगाट की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करेगी। तत्पश्चात सरकार को दो दिन का समय देते हुए सोमवार को सचिव सुल्तान के गांव सच्चाखेड़ा में फिर बिनैन खाप की पंचायत की बैठक होगी और आगामी रणनीति की घोषणा कर दी जाएगी।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *