रेवाड़ी-जयपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। लड़की नाबालिग थी। दोनों मंगलवार शाम से ही घर से लापता थे। जिसे लेकर लड़की के परिजनों की तरफ से थाने में शिकायत भी दर्ज कराई हुई थी। राजकीय रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुबह ट्रैक पर मिली दोनों की डेड बॉडी
जीआरपी रेवाड़ी को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि रेवाड़ी-जयपुर रेलवे लाइन पर गांव करनावास के निकट एक लड़के और लड़की के शव पड़े हुए है। सूचना के बाद जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ही रेवाड़ी के गांव जाटूवास के रहने वाले थे। पुलिस की सूचना के बाद दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
मंगलवार से रहे लापता, परिजनों ने दी थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती नाबालिग थी तथा युवक की उम्र 18-19 साल है। दोनों मंगलवार शाम से लापता हो गए थे। परिजनों ने नाबालिग के लापता होने की शिकायत पुलिस को भी दी थी, परंतु कहीं भी पता नहीं लग पाया था। सुबह रेलवे लाइन पर दोनों के शव बरामद हुए।