फतेहाबाद में दोपहर को अचानक से मौसम ने करवट ली और बादल छा गए। दोपहर 3 बजे अचानक से तूफान आ गया। तेज हवा के कारण सड़क किनारे खड़े पेड़ टूट गए। सड़क पर लगे होर्डिंग टूटकर गिर गए। घरों की छत पर लगे लोहे के टीन-शेड जमीन पर आ गिरे। इसके साथ-साथ तेज बारिश भी आई। शहर की सड़कों पर लबा-लब पानी भर गया। फतेहाबाद के धांगड़ गांव में आंधी के बाद काफी पेड़ टूटकर गिर गए। कुछ पेड़ सड़क पर तो कुछ खेतों में गिरे हैं।
फतेहाबाद में तेज आंधी के साथ बारिश, कहीं पेड़ तो कहीं होर्डिंग टूटकर सड़कों पर
