काॅलेजों की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई में, बाकी सेमेस्टर के छात्र एवरेज बेस पर होंगे पास : सीएम

कोरोना वायरस के चलते बंद स्कूल व कालेजों को खोलने का लेकर सीएम मनोहर लाल ने स्थिति सपष्ट की है। रतिया में सीएम ने कहा सरकार ने तय किया कि 15 जुलाई तक काॅलेज नहीं खोले जाएंगे। काॅलेज के फाइनल ईयर के परीक्षाओं को लेकर जुलाई का समय तय किया गया है। इसमें भी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी हैं। फाइनल सेमेस्टर को छोड़कर अन्य सेमेस्टर हैं, उन विद्यार्थियों को एवरेज बेस पर पास कर दिया जाएगा।

रतिया उन्होंने स्पष्ट किया कि 15 अगस्त तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। 31 अगस्त तक प्राइमरी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। वहीं, सीएम ने जीरो ईयर घोषित करने के सवाल पर कहा कि जीरो ईयर घोषित करने का मतलब बच्चों का एक साल खराब होगा। यह ठीक नहीं है। सिलेबस कम करने के सवाल पर कहा, इस तरह की सब बातें होंगी, पढ़ाई को लेकर नया सिस्टम बनें, वह समय के हिसाब से होगा।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *