डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया करवाने और उद्यमियों के सहयोग के लिए हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल जारी गया है। इस पोर्टल के जरिए सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर उद्योगों को स्थापित करने तथा प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कार्य कर रही है। नए पोर्टल के जरिए सभी उद्यमी युवाओं को अपनी आवश्यकतानुसार नौकरियां देने का कार्य करेंगे।
इसी तरह रोजगार पोर्टल के जरिए भी युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएं जाएंगे। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा रोजगार पोर्टल पर आवेदन करने का कार्य करें। इस कोरोना महामारी में हम शिक्षा को बांध कर नहीं रख सकते हैं इसलिए वापस स्कूल, कॉलेजों को खोलने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में सेनेटाइजेशन आदि की पूरी व्यवस्था होगी।