भिवानी. जिस दुकान में पांच से ज्यादा ग्राहक या बिना मास्क ग्राहक-दुकानदार दिखाई दिए उस दुकान को पुलिस तुरंत बंद करवाएगी। इसके अलावा दुकानों के बाहर व अंदर अगर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती दिखाई नहीं तो भी पुलिस दुकान बंद करवा देगी। मंगलवार को बाजार में शर्तों की अवहेलना करने वाले 15 दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। शर्तों पर प्रशासन ने मंगलवार से बाजार खोलने का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे की बजाय सुबह 9 से शाम पांच बजे तक बढ़ा दिया है। बाजारों में भीड़ तो अन्य दिनों की तरफ थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी पहले से कही ज्यादा दिखाई। जिन दुकानों में चेतावनी के बाद भी अंदर व बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी, उन छह दुकानों को बंद करवा दिया। इसके अलावा बाजारों में जो व्यक्ति बिना मास्क के दिखाई दिया उसको चेतावनी दी और कपड़े से उसका मुंह ढकवाया।
यूं खुले बाजार : लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद पहली बार शहर के बाजार सुबह नौ से पांच बजे तक खुले रहे। हालांकि किराना, दूध बूथ, मेडिकल शॉप, फल व सब्जियां सुबह सात से शाम सात बजे तक खुली रही। मिठाइयों की दुकान, रेस्टोरेंट व ढाबे पैकिंग व होम डिलीवरी के लिए सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुले रहे। इसके अलावा सब्जी मंडी सुबह पांच से 11 बजे तक खुली रही। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की पालना के लिए पुलिस की सख्ती दिखाई दी।