शिमला/चंडीगढ़. रीजन में वेदर सिस्टम एक्टिव होने से बारिश के आसार बन चुके हैं। हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी का असर मैदानों पर पड़ा है। सुबह रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई है।साथ ही गुरुवार से दो दिन के लिए चंडीगढ़ समेत पंजाब व हरियाणा में बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला के आसपास घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है।
हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम: मौसम विभाग ने आज से दो दिन के लिए प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इस बीच प्रदेश के शिमला, किन्नाैर, लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू और सिरमौर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हाेगा। वहीं साेलन, शिमला, बिलासपुर और हमीरपुर के कुछ क्षेत्राें में बारिश हाेने का पूर्वानुमान जारी किया है। मंगलवार काे शिमला और अास पास के क्षेत्राें में माैसम साफ रहा। शिमला का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया है। सुंदरनगर का 18.8, भुंतर का 17, धर्मशाला का 14.8, ऊना का 22 अाैर साेलन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। माैसम विभाग ने अागमी 16 दिसंबर तक प्रदेश में बारिश अाैर बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।
वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं के लिए भारी बारिश का अलर्ट: मौसम एजेंसियों के मुताबिक पहाड़ों पर नवंबर में हुई बर्फबारी के कारण पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान में ठंड बढ़ गई है। एजेंसियों ने कहा है कि अगले दो दिनों में कश्मीर, जम्मू, जोजिला, द्रास में भारी बर्फबारी और कटरा में भारी बारिश हो सकती है। इसलिए वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालु अलर्ट रहें।