संगरूर. संगरूर में बुधवार को सड़क हादसे में एयरफोर्स के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए दोनों जवानों में एक हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला था। ये दोनों राजस्थान के बाड़मेर में सेवारत थे और इन दिनों छुट्टी पर चल रहे थे। किसी काम से परिचितों के साथ संगरूर के भवानीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में सुनाम उधम सिंह वाला इलाके में इनकी कार की एक ट्रॉला ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वायुसैनिकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में मारे गए एयरफोर्स के जवानों की पहचान संगरूर के गांव मर्दखेड़ा निवासी कमलदीप सिंह बराड़ (30) पुत्र बख्शीश सिंह और हरियाणा के जींद जिले के नरवाना के चिराग नैन (22) पुत्र केसा राम के रूप में हुई है। वो दोनों एयरफोर्स में राजस्थान के बाड़मेर में कार्यरत थे। इन दिनों दोनों छुट्टी पर चल रहे थे। बुधवार को कमलदीप और चिराग किसी काम से भवानीगढ़ जा रहे थे। स्कॉर्पियो गाड़ी में उनके साथ कमलदीप का चचेरा भाई लवप्रीत सिंह और एक अन्य दोस्त प्रदीप सिंह भी सवार थे। रास्ते में गांव सजूमां के पास उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
इस बारे में महलां चौकी इंचार्ज हरिंदर सिंह ने बताया कि सजूमां के पास बन रहे टोल प्लाजा पर रास्ता वन-वे होने व कोहरा होने के कारण स्कॉर्पियो की पटियाला की ओर से आ रहे ट्रॉले के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रॉला चालक वाहन ट्रॉले के साथ मौके से फरार हो गया।
इस घटना में कमलदीप व चिराग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कमलदीप का चचेरा भाई लवप्रीत सिंह और दोस्त प्रदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। लवप्रीत को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और प्रदीप की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर करना पड़ा। पुलिस ने ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।