उदयपुर. शहर के गोवर्धनविलास थाना इलाके में बुधवार दोपहर को एक दंपती ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया। जिसमें पति पत्नी की मौत हो गई। वहीं, उनके बेटे व बेटी की हालत गंभीर है। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। ये चारों लोग गुजरात के रहने वाले थे। सामूहिक खुदकुशी का पता चलने पर पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल बच्चों के होश में आने पर ही जहर खाने की वजह का पता चल सकेगा।
पुलिस मौके पर मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतकों की पहचान कर गुजरात में साबरकांठा स्थित मोडासा, लिमड़ा चौक पर महता वाड़ा कॉलोनी के रहने वालों के रूप में हुई है। इसमें मृतक व्यक्ति का नाम नैनेश हंसमुखदास शाह के रूप में हुई है। मृतक नैनेश ने अपनी आधार कार्ड की आईडी फोटोकॉपी होटल में ठहरते वक्त जमा करवाई थी। अब उदयपुर पुलिस गुजरात में स्थानीय पुलिस से संपर्क कर मृतक के परिजनों से संपर्क साध रही है। ताकि परिजनों के आने के बाद दोनों पति पत्नी के शवों का पोस्टमार्टम हो सके। साथ ही, उनके खुदकुशी के कारण सामने आ सकें।
एसपी कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि मृतक नैनेश अपनी पत्नी व बेटा बेटी के साथ बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे होटल हर्ष पैलेस पहुंचे थे। जहां खुद को टूरिस्ट बताते हुए होटल में ठहरकर करीब डेढ़ घंटे आराम करने की बात कही। होटल मालिक तखत सिंह शेखावत के बेटे जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे नैनेश की बेटी कमरे से रेंगते हुए बाहर आई। वह सीढियों से रेंगते हुए उतरने लगी। तब चिल्ला रही थी हॉस्पिटल हॉस्पिटल चिल्ला रही थी।
तब होटल का स्टॉफ तत्काल कमरे में पहुंचा। उन्होंने बच्ची को संभाला। कमरे में पहुंचकर देखा तो सामने आया कि बैड पर नैनेश व उसकी पत्नी का शव पड़ा थ्एाा। जबकि उनका बेटा कमरे में फर्श पर पड़ा तड़प रहा था। वहां फर्श व बिस्तरों पर उल्टियां काफी बिखरी पड़ी थी। ऐसे में होटल मैनेजर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर मुआयना कर अपनी कमी मांगकर बैठी है।