अंबाला में सिरसा से आए वकीलों ने दो थानों को डबवाली कोर्ट से नहीं जोड़ने की लगाई गुहार हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से लगाई। इस पर मंत्री ने गृह विभाग के एसीएस और डीजीपी को मामले में जांच के निर्देश दिए। बुधवार को गृहमंत्री अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। इस दौरान सिरसा बार एसोसिएशन से सैकड़ों वकीलों का दल गृह मंत्री से मिला। वकीलों का कहना था कि सिरसा में बड़ागुढ़ा और रोड़ी पुलिस थाना को डबवाली कोर्ट से जोड़ना सही नहीं हैं। इससे दोनों थाना क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को नुकसान और परेशानी होगी। वकीलों को भी केस की पैरवी के लिए सिरसा से कई किलोमीटर दूर डबवाली जाना पड़ेगा। गृहमंत्री ने वकीलों को मामले में सही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Ambala: सिरसा के वकीलों ने गृहमंत्री विज से लगाई गुहार –
