एसीएस राजीव अरोड़ा ने दिए निर्देश मरीजों की सैंपल रिपोर्ट अब मोबाइल और मेल के द्वारा भेजे जायेंगे। उन्होंने देखा की लैब के बाहर लम्बी लाइन लगी हुई है जिससे उन्होंने पूछा की लाइन कैसे लगी है तो लैब के अधिकारी ने बताया की 12 बजे सैंपल लिया जाता है और एक बजे रिपोर्ट्स दिए जाते है। एसीएस ने ऐसी व्यवस्था को देखते हुए कहा की अब मरीजों को मोबाइल और मेल के जरिये रिपोर्ट्स भेजे जाये। ताकि मरीजों को लाइन लगाना न पड़े। लैब में ही फ्लोराइड लैब का उद्घाटन किया,स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रत्येक गांव में पानी को टेस्ट करके उसके बाद फ्लोरिड की जाँच की जाएगी एसीएस ने पूछा कि अगर किसी गांव में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा है। इसकी रिपोर्ट बना कर जनस्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी। इसके बाद उस गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जनस्वास्थ्य विभाग करेगा।
हरियाणा में अब मोबाइल और मेल के द्वारा भेजे जायेंगे मरीजों के सैंपल रिपोर्ट –
