हरियाणा के हिसार में बच्चो को एक साल से छात्रवृति न मिलने पर बच्चो के साथ पिता भी धरने पे बैठ गए। उनका कहना है की वह छात्रवृति के लिए रोजाना सरकारी कार्यालयों में बार बार चक्कर लगा चुके है। जब कुछ सुनवाई नहीं हुई तो वह धरने पे बैठ गए बच्चो के साथ। एक घंटे तेज धुप में बैठने के बाद मंत्रीओ के स्टाफ ने अधिकारिओ से बात की और दस दिन में छात्रवृति मिलने का भरोसा दिलाया। उसके बाद बच्चो के साथ घर लौट गए ,उनके साथ छठी कक्षा के इशांत और आठवीं कक्षा की मुस्कान भी धरने पर बैठे थे।
छात्रवृति के लिए बच्चों के साथ पिता भी धरने पे बैठे –
