कैथल,
कोरोना संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं। सोमवार को जिले में कोरोना के 111 नए मामले सामने आए। हालांकि राहत भरी बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई। अब जिले में कोरोना के 527 सक्रिय केस हो गए हैं। कोरोना को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों का लगातार टीकाकरण कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना के सोमवार को 111 नए मामले सामने आए।डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के हिदायतों का निरंतर पालन करें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार जिले में 11 हजार 960 कोरोना के मरीजों में से 11 हजार 83 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में स्वस्थ होने की दर 92.6 प्रतिशत है। संक्रमण दर 3.20 प्रतिशत है तथा मृत्य दर 2.9 प्रतिशत है। होम आइसोलेशन में रह रहे कुल 10115 व्यक्तियों में से 9729 ठीक हो चुके हैं।
सोमवार को 3577 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण
सोमवार को जिले में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 14 लाख 80 हजार 948 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है.