थानेसर अनाज मंडी में यूरिया लेकर पहुंचे एक ट्रक को रोकर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसानों के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे किसानों को समझाने का प्रयास भी किया, मगर किसान खाद वितरण करने की मांग पर अड़े रहे।किसानों ने आरोप लगाया कि खाद विक्रेता अपने गोदामों में यूरिया को स्टॉक कर रहे हैं और प्रशासन ऐसे खाद विक्रेता पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिलेभर में यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है। आरोप है कि खाद विक्रेता यूरिया के साथ दवाइयां व अन्य सामान के साथ किसानों पर खाद खरीदने का दबाव बनाते हैं। इसके अलावा रात को पंजाब में भी यूरिया की तस्करी की जा रही है। इसमें कृषि विभाग के अधिकारी भी शामिल है। आज भी यूरिया का ट्रक थानेसर अनाज मंडी पहुंचा था, जिसे थानेसर अनाज मंडी धर्मशाला के पास स्टॉक किया जाना था, मगर उससे पहले ही किसानों को उसकी भनक लग गई और किसानों ने ट्रक को रोक लिया। आरोप है कि सुबह भी एक ट्रक थानेसर मंडी पहुंचा था, जिसमें से यूरिया उतारकर अन्य जगह सप्लाई किया। अब जब दूसरे ट्रक को गोदाम में स्टॉक किया जाना था।