हरियाणा के पानीपत जिले में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को पीटने का मामला सामने आया है. पत्नी को पीटने की वजह हैरान कर देने वाली है. दरअसल आरोप है कि महिला के पति उसे जबरन अश्लील वीडियो दिखाने की कोशिश की. महिला ने जब वीडियो देखने से मना किया तो पति ने उसकी पिटाई कर दी. यही नहीं आरोपी ने चुन्नी से उसका गला घोंटने का भी प्रयास किया. महिला ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं गुस्से में महिला के भाई ने उसके पति का डंडा मारकर सिर फोड़ दिया. करनाल के असंध क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि करीब चार साल पहले उसकी शादी आठ मरला चौकी क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे. पति, सास व ससुर पिटाई भी करते थे. सोमवार को वह भाई के साथ ससुराल आई थी. पति ने मारपीट कर चुन्नी से गला घोंटने की कोशिश की.