दिल्ली के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विभाग से मिले ताजा अपडेट के अनुसार यह बारिश दिल्ली के कई एरिया के लिए जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आंधी-तूफान के बाद बारिश दिल्ली के अलीपुर, पंजाबी बाग, पीतमपुरा, आजादपुर, विवेक विहार में होगी। वहीं एनसीआर की बात करें तो हरियाणा के हिसार, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, नरवाना, गनौर में होगी। वहीं दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के एनसीआर की बात करें तो श्यामली, शहरानपुर, मुजफ्फरनगर, कथौली, यमुनानगर और रुड़की में मौसम बदलने वाला है। यहां भी आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
शुरू हुई बूंदाबांदी
वहीं दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो चुकी है। हालांकि सोमवार की सुबह हल्की गुनगुनी धूप के साथ दिल्लीवालों की सुबह हुई मगर दोपहर होते होते मौसम में रंग बदलना शुरू कर दिया। दो बजे के आसपास दिल्ली में मौसम पूरी तरह बदल गया। धूप गायब हो चुकी थी। आसमानों में हल्के काले बादलों ने डेरा जमा लिया। कुछ देर बाद मौसम के पूरी तरह बदल जाने की संभावना है। इससे पहले रविवार को खिली धूप से दिल्ली वालों को ठंड से निजात मिली थी। पूरे दिन मौसम का मिजाज ठीक रहा और लोगों ने धूप का जमकर आनंद उठाया। कई बुजुर्ग लोग और बच्चे तो पार्क में धूप सेंकते दिखे। वहीं सोमवार से मौसम बदल रहा है।
हवा में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर
रविवार को फिर दिल्ली-एनसीआर की हवा दमघोंटू हो गई। सीपीसीबी की ओर से जारी एयर बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली का एयर इंडेक्स 348 रहा। एनसीआर की बात करें तो नोएडा में एयर इंडेक्स 370, फरीदाबाद में 350, गाजियाबाद में 374, ग्रेटर नोएडा में 377 और गुरुग्राम में 280 दर्ज किया गया। गुरुग्राम को छोड़कर सभी जगह हवा का स्तर बहुत खराब रहा।