गुरुग्राम में देर रात सोहना की चुंगी नंबर एक के पास डंपर की टक्कर से दो बाइकों पर सवार चार युवक घायल हो गए। घायलों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में मामा-भांजा शामिल हैं।
गुरुवार रात साढ़े आठ बजे सोहना की चुंगी नंबर एक पर दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर चार युवक जा रहे थे। इसी समय पीछे से आए डंपर ने बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक सड़क से नीचे तथा दूसरी सड़क के ऊपर गिर गई। सड़क पर बाइक सहित गिरे युवकों को भोंडसी की तरफ से तेज गति से आ रहे डंपर ने कुचल दिया। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। डंपर से कुचले युवकों की पहचान रवन पुत्र सीताराम व कृष्ण पुत्र रामजीलाल रूप में हुई है। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं, घायलों में मोहित पुत्र बिजेन्द्र और नीरज पुत्र मोदी शामिल हैं। सभी जिला नूंह के गांव इंडरी निवासी हैं जो भोंडसी के रिठौज मार्ग पर लगे मिक्सर प्लांट पर काम करते थे।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना से पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। आज इन शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मरने वालों और घायलों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच में है। पुलिस समाचार लिखे जाने तक कानूनी कार्रवाई कर रही थी।