हरियाणा में महम से विधायक बलराज कुंडू ने वीरवार को पीजीआई रोहतक में छापा मारा। उनके साथ पीजीआई के डायरेक्टर भी नजर आए। वहीं जब महंगी दरों पर ऑर्थो इम्पलांट और दवाइयां बेचे जाने का खुलासा हुआ तो पीजीआई अधिकारियों से कोई जवाब देते नहीं बना।
अफसरों को लताड़ लगाते हुए विधायक कुंडू ने कहा कि मैं भ्रष्टाचारियों की नींद हराम कर दूंगा। गृहमंत्री अनिल विज बेहद दबंग और ईमानदार हैं। उनसे इंसाफ की आस रहती है। पीएम मोदी और सीएम खट्टर की ईमानदारी से प्रभावित होकर ही समर्थन दे रखा है। मैं भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ हूं और इसे बर्दाश्त नहीं करुंगा।
मिली जानकारी के अुनसार, विधायक कुंडू वीरवार को पीजीआई रोहतक पहुंचे। उन्होंने वार्ड नंबर 12 के बाहर बने अमृत स्टोर पर छापा मारा। इसके लिए उन्होंने ओपीडी का खुद का कार्ड बनवाया। डॉक्टर को दिखाया और दवाईयां लिखवाईं। फिर खुद स्टोर जाकर दवाईयां खरीदीं तो उनकी कीमत जानकर वे हैरान रह गए।
फिर उन्होंने कहा कि इस स्टोर से ज्यादा सस्ती दवाएं बाजार में मिलती हैं। यहां महंगी दरों पर चीजें बेची जा रही हैं। मरीजों को लूटा जा रहा है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कल मैं खुद स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सारे सबूत पेश करुंगा और फिर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।